प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मिला सम्मान
विशिष्ट अतिथि रामपूरन चौधरी, प्रेक्सिस विद्यापीठ प्रवन्धक प्रशान्त पाण्डेय, ई. के.डी. पाण्डेय ने छात्रों का उत्साह बढाते हुये कहा कि वे निरन्तर सही दिशा में आगे बढे। डा. वी.के. वर्मा, डा. आलोक रंजन ने कहा कि प्रतिभा खोज परीक्षा छात्रों के लिये बड़ा अवसर है। कार्यक्रम में मानसी गुप्ता, अदिति सिंह को प्रथम पुरस्कार साईकिल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में अंश प्रजापति, अरनवसिंह को स्टडी टेबल, तृतीय पुरस्कार के रूप मेंं रोहित यादव, विराट सिंह को आक्सफोर्ड शव्दकोश के साथ ही छात्रों में बैग, आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्री जगदम्वा प्रसाद दुबे, जगनरायन वर्मा, गौरव कुमार पाण्डेय,कमलेश कुमार चौधरी, अपर्णा त्रिपाठी, अमरेश कुमार चौधरी उमेश चन्द्र शुक्ल, सुनीता वर्मा, मंजू श्रीमती प्रमिला मिश्रा, सौम्या त्रिपाठी, संगीता प्रजापति, रितु गुप्ता, जगजीवन आदि ने योगदान दिया।
Post a Comment
0 Comments