एसटीएफ की गोली से मारा गया 1 लाख का इनामिया बदमाश शाहनूर
यूपी डेस्कः लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देते वक्त महिलाओं को बंधक बनाकर उनके साथ दरिंदगी करने वाले 1 लाख के इनामिया बदमाश शाहनूर को एसटीएफ ने शाहजहांपुर में मार गिराया। एसटीएफ ने आधी रात को संभल के कुख्यात बदमाश शाहनूर को घेर लिया। उसे सरेंडर करने के लिए कहा तो फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एसटीफ ने शाहनूर के सीने में गोली मारी। इसमें वह गंभीर घायल हो गया।
उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया-तिलहर थाने के काबिलपुर की पुलिया के पास एनकाउंटर हुआ। एसटीएफ के मुताबिक बदमाश और उनके बीच 12 मिनट तक फायरिंग हुई। शाहनूर उर्फ शानू संभल जिले का रहने वाला था। लूट, हत्या, बलवा और डकैती समेत अन्य धाराओं में कई जिलों में 32 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाने में दर्ज मुकदमों में फरार होने पर उसके खिलाफ 4 मई को 1 लाख रुपए का इनाम घोषित हुआ था, तभी से एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी। सूत्रों के मुताबिक, शाहनूर ने मुरादाबाद की एक घटना में महिला से पिस्टल के बल पर दरिंदगी की थी।
Post a Comment
0 Comments