शौच गई सातवीं की छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म
देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत के तरफ शौच करने गई सातवीं कक्षा की छात्रा से रविवार दोपहर में सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। आरोप है कि तीन युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया जबकि एक भाग निकला। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि परिजनों का कहना है कि घटना के बाद पुलिस कार्रवाई की बजाए मैनेज करने में जुटी रही।
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी पड़ोस के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा सात में पढ़ती है। रविवार की दोपहर वह गांव के पूरब खेत के तरफ शौच करने गई। उधर से लौटते समय धूप तेज होने पर वह एक पेड़ के नीचे रुक गई। इसी बीच तीन युवक पहुंचे और पीछे से मुंह दबाकर फिर गमछे से छात्रा का मुंह बांध दिया और उसे बगल की बासवाड़ी में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। छात्रा ने आपबीती घर आकर बताई। सूचना पर 112 पुलिस भी पहुंच दो युवकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि छेड़खानी और पास्को एक्ट का केस दर्ज किया गया है। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने छेड़खानी और पास्को एक्ट के तहत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।
Post a Comment
0 Comments