सड़क हादसे में एक कांवरिया की मौत, 4 घायल
घटना मंगलवार देर रात की है। ग्राम बूधा कला थाना कोतवाली खलीलाबाद निवासी रवि उर्फ चन्दन पुत्र शिवशंकर उम्र करीब 22 वर्ष, आदर्श पुत्र भागवत प्रसाद उम्र करीब 20 वर्ष बाइक से अयोध्या जल लेने के लिए निकले थे। अभी वे कप्तानगंज से आगे बढ़े ही थे कि खैरी ओझा गांव के पास सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार कांवरिया विशाल पाठक पुत्र दशरथ उम्र करीब 32 वर्ष ग्राम सेखुई थाना परसुरामपुर जनपद बस्ती, नीरज कश्यप पुत्र राम औतार उम्र करीब 18 वर्ष ग्राम जैतापुर थाना गौर जनपद बस्ती, ऋषि चौहान पुत्र श्याम सुंदर उम्र करीब 17 वर्ष की बाइक भिड़ गई, जिसके चलते सभी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल आदर्श को लखनऊ रेफर कर दिया गया, तो वहीं विशाल पाठक की मौत हो गई।
Post a Comment
0 Comments