नवागत बीडीओ ने संभा कार्यभार
बस्ती, 19 जुलाई। गुरूवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रान्तीय उपाध्याय राजेश कुमार के संयोजन में रामनगर के नवागत खण्ड विकास अधिकारी गणेश शुक्ल का बुके देकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्हें विकास खण्ड के कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया। गणेश शुक्ल ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि आपसी समन्वय से स्थानीय समस्याओं का हल निकाला जाय। स्वागत करने वालों में एडीओ पंचायत शिवकुमार लाल, ग्राम विकास अधिकारी आदर्श कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार, जयन्त प्रसाद, रामतीरथ, लवकुश, हरीराम, रामकिशुन, राजकुमार, धर्मराज, त्रिभुवन प्रसाद, तुलसीराम, दिनेश कुमार आदि शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments