Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गायत्री मंदिर में 21 जुलाई को मनाया जायेगा गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व

गायत्री मंदिर में  21 जुलाई को मनाया जायेगा गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व



बस्ती, 19 जुलाई।
गायत्री शाक्तपीठ वस्ती के वरिष्ठ परिव्राजक, ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व 21 जुलाई 2024 दिन रविवार को है जिसे श्रद्धापूर्वक गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में मनाया जायेगा। इस उपलक्ष्य में निम्नलिखित कार्यक्रम होंगे. 20 जुलाई 2024 शनिवार को प्रातः 7 बजे गायत्री मंत्र का अखण्ड जप प्रारंभ होगा। 
बहनें दिन में व भाई लोग रात्रि में जप करेंगे। 21 जुलाई 2024 रविवार प्रातः 7 बजे अखण्ड जप का समापन, 8 बजे यज्ञ एवं विविध संस्कार, अपरान्ह 3 बजे संगीत, उद्‌बोधन, पर्वपूजन, दीपयज्ञ पुष्पांजलि, संकल्प आरती सायं 6 बजे से सामूहिक सहभोज (भंडारा) के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। उन्होंने समस्त धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि इस आध्यात्मिक पर्व गुरु पूर्णिमा के समस्त कार्यक्रमों में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित पधारकर गुरु-शिष्य की परम्परा की प्रेरणाये ग्रहण करने की कृपा करें।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad