Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सभासदों में असंतोष, नगर पंचायत ‘नगर’ में बोर्ड की बैठक का बहिष्कार

सभासदों में असंतोष, नगर पंचायत ‘नगर’ में बोर्ड की बैठक का बहिष्कार





बस्ती, 12 जुलाई। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत ‘नगर’ द्वारा 12 जुलाई को आहूत की गई बैठक का सभासदों ने बहिष्कार कर दिया। यह जानकारी अटलनगर वार्ड की सभासद कान्ति देवी के प्रतिनिधि यशराज के.के. ने दी। आरोप है कि बैठक के एजेंडे में सभासदों के एजेंडे का कोई जिक्र ही नही है। इसके साथ ही वार्डों में होने वाले अधिकांश विकास, निर्माण कार्य अध्यक्ष स्वयं अपने चहेतों से करवा रही हैं। बहिष्कार करने वाले सभासदों में कान्ति देवी, रंजना देवी, सोनी, संदीप कुमार, रामकुमार चौधरी, वीरेन्द्र कुमार, सबीना परवीन, रामसजन, आकर्षी, विजय साहनी, सत्यराम, दिनेश कुमार, किरन, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार सहित कई सभासद शामिल रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad