सड़क हादसे में बाल बाल बंची देवरिया डीएम की फैमिली
अयोध्या, उ.प्र.। देवरिया ज़िले की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का परिवार एक रोड एक्सीडेंट में बाल बाल बचा है। फैमिली लखनऊ से देवरिया जा रही थी। दिव्या मित्तल की निजी कार एक दूसरी कार से टकरा गयी। इसमें कलेक्टर की फैमली थी। हादसे में डीएम की कार के सभी चारों एअर बैग खुल हो गये थे। वही दूसरी कार में कुछ लोगों को चोटें आयी है जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना अयोध्या हाइवे के रामसनेहीघाट के थाना दिलोना मोड़ के कट के पास हुई है। आपको बता दें दिव्या मित्तल जहाँ भी रही है वहाँ वह गरीबों की सबसे ज़्यादा मदद करती थीं। गरीबों की फरियादों को सुनती और उसे अमली जामा पहनाती हैं जिसकी वजह से आज उनके चाहने वालो की तादात और गरीबों की दुआएं हमेशा उनके साथ रहती हैं।
Post a Comment
0 Comments