12 अगस्त से डीएम कार्यालय पर धरना देंगे सुदामा- Sudama will protest at DM office from August 12
बीते कुछ दिनों से जनपद के अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं के मांग पत्र पर कार्यवाही तो दूर उल्टा उनको ही परेशान कर जनहित में आवाज दबाना चाह रहे हैं। इससे जहां आम जनता के हित में काम नहीं हो पा रहा है वहीं सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है और कुछ अधिकारी तो जानबूझकर सरकार की छवि धूमिल करने पर लगे हुए हैं। इसी क्रम में बस्ती जनपद के विकास खण्ड हर्रैया में लगातार तीन वर्षों से तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ बर्मा जो कि शिक्षकों के साथ भेदभाव तो करते ही हैं लोकसभा चुनाव के दौरान परशुराम जयंती के दिन भगवान परशुराम के चित्र को विकृत कर की शिक्षक ग्रुपों में वायरल कर दिया।
इसको लेकर कई बार कर्मचारी सेवा नियमावली के विपरीत उनके कृत्य के चलते कठोर कार्यवाही की मांग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खुद जिला अधिकारी बस्ती से की किन्तु कार्यवाही तो दूर उनके कार्यक्षेत्र तक में बदलाव नहीं किया गया। सूबे के मुख्यमंत्री सहित सूबे के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया गया, किन्तु उसे सम्भवतः अग्रेषित न कर रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया और उनकी आवाज दबाने की नियत से उनकी शिक्षिका पत्नी को एक नोटिस देते हुए जुलाई माह का वेतन रोक दिया गया जबकि इनके नोटिस का इनके कार्यकाल में रिसीव करा दिया गया था।
जनपद में प्रस्तावित 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के अन्तर्गत आने वाले किसानों के जमीन का मनमाने ढंग से जारी मुवावजा का मामला हो या टोल चोरी करने की नियति से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों से भारी वाहनों के गुजरने से बदहाल हो रही सडक की सुरक्षा हेतु हाईट वैरियर लगाने की मांग हो अथवा तहसील, ब्लाक, सीएचसी, पीएचसी में व्याप्त अनियमितता की शिकायत हो उसके निस्तारण की जगह अधिकारियों द्वारा प्रार्थना पत्र को ही दबा दिया जा रहा है। जबकि पूर्व में तहसील के उप जिलाधिकारी रहे हों या जिले के जिलाधिकारी वे न केवल समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराते थे अपितु कृत कार्यवाही से अवगत भी कराते थे। मांगों को लेकर हो रही हीलाहवाली के सवालों को लेकर भाजपा नेता सुदामा ने 12 अगस्त से डीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दिया है।
Post a Comment
0 Comments