Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जर्जर भवन में पढ़ रहे बच्चे- children studying in a dilapidated building

जर्जर भवन में पढ़ रहे बच्चे-  children studying in a dilapidated building



डुमरियागंज, सिद्धार्थ नगर (उमेश शुक्ला) विकासखंड भनवापुर जनपद सिद्धार्थनगर के अंतर्गत ग्राम पड़िया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय भवन जर्जर स्थिति मे है। कई बार विभागीय अधिकारियों को इसेस अवगत कराया गया है लेकिन अभी भवन के मरम्मत की स्वीकृति नही मिली है। यहां दे अध्यापकों की नियुक्ति है जो विद्यालय में उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में कुल 75 बच्चे नामांकित है जिनमें से 35 की संख्या उपस्थित मिली। मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना मिला। 
Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad