Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोमती नगर में युवती संग बदतमीजी करने वाले 16 शोहदे गिरफ्तार, कई पुलिसकर्मी सस्पेन्ड

गोमती नगर में युवती संग बदतमीजी करने वाले 16 शोहदे गिरफ्तार, कई पुलिसकर्मी सस्पेन्ड



लखनऊ, उ.प्र.।
बारिश के दौरान गोमतीनगर में हुये जलजमाव में बाइकसवार युवती से अभद्रता करने वाले 16 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीएम योगी की नाराजगी के बाद पुलिस एक्टिव मोड में है। मामले में 8 पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है। पूरी चौकी को निलंबित कर दिया गया। डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटाकर नई तैनाती कर दी गई।


सीएम योगी को विधानसभा में जवाब देना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक-एक बहन की सुरक्षा हमारा दायित्व है। आरोपियों पर सद्भावना नहीं इन पर बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। इस मामले में चौकी इंचार्ज ने वीडियो पहले पुराना बता दिया। फिर बारिश से इंफेक्शन फैलाने का केस दर्ज कर अपनी लापरवाही का सबूत दिया था। बुधवार को राजधानी में शोहदों के हुड़दंग का वीडियो जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। गोमती नगर के अंबेडकर पार्क के पास जहां घटना घटी, वहां सिर्फ आम नागरिक ही नहीं, आईएएस, आईपीएस, मंत्री, विधायक भी रहते हैं।


घटना शाम 4 बजे घटी। वीडियो देर रात तक शेयर होता रहा। किसी भी पुलिस अधिकारी ने एक्शन नहीं लिया। मामला सीएम योगी के संज्ञान में आ गया। उनका फोन डीजीपी के पहुंचा तब लखनऊ पुलिस के जिम्मेदार होश में आए। मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शांत बैठ गए। दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस की कार्रवाई पर सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर की। आपको बता दें राजधानी में जगह-जगह पिंक बूथ बनाए गए हैं। शहर के विभिन्न इलाके में महिला अपराध रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन वीआईपी इलाके में जलजमाव के बीच युवती को बाइक से गिराकर बैड टच करने की शोहदों की हिम्मत सवालों के घेरे में है। जहां घटना हुई, वहां से 800 मीटर पर 1090 (वीमेन पावर हेल्पलाइन) कार्यालय है तो सीएम आवास घटना स्थल से महज 3 किमी. की दूरी पर है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad


 

2


 

Bottom Ad