Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोहित अपहरण कांड में 16 वां अभियुक्त गिरफ्तार, और कई लोग पुलिस के रडार पर

मोहित अपहरण कांड में 16 वां अभियुक्त गिरफ्तार, और कई लोग पुलिस के रडार पर




बस्ती, 02 अगस्त। मोहित यादव अपहरण, हत्या कांड में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 01 अगस्त को जानकारी दी कि एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी सैय्यद इल्हान पुत्र काजी सफातुल्लाह साकिन दरियाँ खाँ थाना कोतवाली जनपद बस्ती को मुण्डेरवा बस्ती रोड पर झलकटिया तिराहे पर गिरफ्तार किया। 


उसके पास से एक अदद 12 बोर अबैध तमंचा, एक जिन्दा कारतुस 12 बोर व मृतक मोहित यादव का एक अदद एन्ड्राइड एप्पल मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्त के निशांदेही पर घटनास्थल से मोहित यादव का एक अदद एन्ड्राइड एप्पल मोबाइल बरामद किया गया, तथा अभियुक्त के निशांदेही पर ही मोहित यादव के शव के तलाश हेतु पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है। इस मामले में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे प्रयासरत हैं। 


पूरा मामला 

आपको बता दें 12 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा दत्तूराय मोहल्ले से दिनदहाड़े मोहित यादव को अपहरण कर लिया गया था और उसकी हत्या कर लाश को नदी में फेंकने की बात अभियुक्तों ने कबूल की थी। इस मामले में 15 अभियुक्तो को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। घटना के बाद से ही पुलिस मोहित की लाश तलाश रही है लेकिन सफलता नही मिली। 


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad