देवरिया में भयानक हादसा, साले बहनोई समेत 3 की मौत, कई घायल
Terrible accident in Deoria, 3 including brother-in-law killed, many injured
पुलिस ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए गौरी बाजार थाना प्रभारी डी के मिश्र ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात को करीब 10ः00 बजे देवरिया गोरखपुर मुख्य मार्ग पर पोखरभिंडा गांव के पास एक चार पहिया पिक अप वाहन ने तीन मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही रत्नेश उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र जय राम निवासी ग्राम पोखरभिंडा थाना गौरी बजार, राजू उम्र 28 साल पुत्र सीताराम निवासी ग्राम जंगल ठाकुरही थाना रूद्रपुर, साहिल उम्र 17 वर्ष पुत्र समीर अंसारी ग्राम वृंदावन थाना तरकुलवा की मृत्यु हो गई। राजू रत्नेश आपस में साले बहनोई थे।
जबकि राजू उम्र 35 वर्ष पुत्र सीताराम ग्राम जंगल ठाकुरही रुदपुर, अंकित जायसवाल उम्र 35 वर्ष पुत्र राजेश थाना भाटपार, दिलीप उम्र 24 वर्ष पुत्र विभूति ग्राम वृंदावन थाना तरकुलवा जिला देवरिया रत्नेश यादव उम्र 26 वर्ष पुत्र शिव बालक ग्राम जमुना सादपुरा थाना उभाव जिला बलिया, गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि घायलों की स्थिति चिंता जनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पिकअप चालक गलत साइड से तेज गति से वाहन चला रहा था जिसकी वजह से यह दुर्घटना घाटी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। इस मामले में अग्रिम विधिक करवाई की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments