Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अटेवा की बैठक में ओपीएस पर हुई चर्चा

अटेवा की बैठक में ओपीएस पर हुई चर्चा OPS discussed in Ateva meeting



बस्ती, 10 अगस्त।
बीआरसी हरैया के सभागार में अटेवा की बैठक ब्लॉक संयोजक अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली और सदस्यता अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई। ब्लॉक संयोजक ने कहा कि एनपीएस और निजीकरण शोषणकारी व्यवस्था है इसे तत्काल बंद होना चाहिए। पुरानी पेंशन बहाली तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा। 


बताया कि अटेवा का सदस्यता अभियान 15 सितंबर तक चलेगा जिसमें अधिक से अधिक लोग सदस्य बने। शिक्षक नेता रवीश कुमार मिश्र ने कहा कि एनपीएस शिक्षकों और कर्मचारियों के हित में बिल्कुल नहीं है। एनपीएस में सरकार पेंशन के नाम पर केवल छलावा कर रही है। पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के जीवन से जुड़ा है। जब तक सरकार इस पर विचार नहीं करती, यह लड़ाई चलती रहेगी। बैठक को जिला कोषाध्यक्ष अमरचंद वर्मा, जिला संयुक्त मंत्री मो. सलाम, हरी सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। बैठक में रामजी वर्मा, पुजारी वर्मा, प्रभात रंजन वर्मा, गुलाम अशरफ अंसारी, राकेश सिंह, संदीप सिंह, चंद्रभान, राम सहाय, राजेंद्र कुमार कनौजिया, मनमोहन कनौजिया, गिरधारी लाल कनौजिया, प्रेम कुमार, काशीराम वर्मा, मानिक राम वर्मा, वंश गोपाल तिवारी, जितेंद्र, सुशील, ऋषि सिंह, प्रवेश, दिवाकर विक्रम सिंह, राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad