Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देवरिया में कैशियर की गुंडई, पिस्टल लेकर महिला खाताधारक को दौड़ाया

देवरिया में कैशियर की गुंडई, पिस्टल लेकर महिला खाताधारक को दौड़ाया 
Cashier's hooliganism in Deoria, female account holder chased with pistol



देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) सोलह अगस्त।
अभी तक तो यही सुना जाता था कि बैंक परिसर में जबरदस्ती बाहरी व्यक्ति प्रवेश कर बैंक कर्मचारियों को धमकी देते थे या हथियारों का प्रदर्शन कर अपराधिक घटनाओ को अंजाम देते थे। लेकिन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बिहार राज्य की सीमा पर स्थित एक बैंक के कैशियर ने ही एक बुजुर्ग महिला खाताधारक पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल तान कर उसे बाहर खदेड़ दिया।


इस संबंध में पुलिस ने आरोपी कैशियर मणिंद्र नाथ त्रिपाठी पुत्र चन्द्र शेखर त्रिपाठी ग्राम डुमरी थाना सलेमपुर जिला देवरिया के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी भीम कुमार गौतम ने गुरुवार को बताया कि देवरिया जिले के बनकटा थाना अंतर्गत सोहनपुर में यूपी बड़ौदा बैंक की शाखा है। मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला निवासी ग्राम मडिदहवा थाना बनकटा जिला देवरिया उक्त बैंक से अपने खाते से रकम निकासी हेतु गईं थीं। किसी बात पर कैशियर एवं महिला के बीच वाद विवाद होने लगा। 


इसी दौरान क्रोधित होकर कैशियर महिला के ऊपर अपना लाइसेंसी पिस्तौल तानकर उसे बैंक से बाहर निकालने लगा। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में बनकटा थाने के एस आई वीरेंद्र कुमार की तहरीर पर आरोपी कैशियर के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा गुरुवार को दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आरोपी कैशियर का पिस्टल जब्त किया जाएगा तथा उसके शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने हेतु जिलाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा। इस घटनाक्रम से बैंक के ग्राहकों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad