Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोलकाता की घटना के विरोध में डाक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार की घोषणा

कोलकाता की घटना के विरोध में डाक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार की घोषणा 

Doctors announce work boycott in protest against Kolkata incident



बस्ती, 16 अगस्त।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने चिकित्सा जगत को हिलाकर रख दिया है। घटना के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। बस्ती में इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता करके घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। 


उन्होने कहा आईएमए की ओर से बस्ती सहित समूचे देश में 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से 24 घण्टे के कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं के अलावा हर प्रकार की चिकित्सा सेवा ठप रहेगी। उन्होने बताया 9 अगस्त 2024 को महिला ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर निर्दयतापूर्वक उसकी हत्या कर दी गई। इसको लेकर रेजीडेंट डाक्टरों ने देशभर में आन्दोलन शुरू कर दिया है। अभी 13 अगस्त को कोलकता उच्च न्यायालय ने राज्य पुलिस को निर्देशित कर पूरे मामले की जांच सी० बी० आई० को दिलवा दिया क्योंकि उच्च न्यायालय को राज्य पुलिस की जांच पर असहमति थी। 


आशंका व्यक्त किया कि यदि केस की जांच राज्य पुलिस करेगी तो साक्ष्य को भी मिटाया जा सकता है। कल दिनांक 14 अगस्त की शाम को विशाल हिंसक उग्र भीड़ ने पूरे अस्पताल को बंधक बना कर आगजनी, की और तोड़फोड़ करते हुये तमाम चिकित्सकों को मारापीटा एवं उनके साथ बदसलूकी किया। भीड़ ने विरोध कर रहे छात्रों को भी पीटा। जिन्होंने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचायी । चिकित्सक खासतौर पर महिला चिकित्सक हिंसा, मारपीट को लेकर भयभीत रहती हैं क्योंकि चिकित्सकों का पेशा इसकी इजाजत नहीं देता। यह शासन प्रशासन की नैतिक ज़िम्मेदारी है कि चिकित्सा प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों में सुरक्षा प्रदान करके भयमुक्त वातावरण तैयार करें। पत्रकार वार्ता में सचिव डा. एनके चौधरी मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad