Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रक्तदान कर दिया दूसरों का जीवन बचाने का संदेश

रक्तदान कर दिया दूसरों का जीवन बचाने का संदेश 

Message of donating blood to save the lives of others


बस्ती। बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सामाजिक संस्था ‘सेवा समर्पण भाव परिवार’ ने अपने कार्यालय पर स्वेक्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया । प्रायोजक बस्ती चेरीटेबल ब्लड बैंक के माध्यम से 15 लोगों ने रक्तदान किया।  मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने कहा नियमित रक्तदान आपको कई गंभीर बिमारियों से बचाता है।  डोनेशन यानी रक्तदान एक ऐसा महादान है जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है। समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को रक्तदान करना चाहिए।


हर्रैया तहसील क्षेत्र के केशवपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में सेवा समर्पण भाव परिवार के अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करके भी जरूरत मंदो की सेवा की जा सकती है सभी को आगे आकर जरूरत मंदो के लिये रक्तदान करना चाहिये । जीवन अनमोल है रक्तदान से जीवन बचता है तो जीवन बचाने वालों में शामिल होना चाहिये । रक्तदान करने आये उमानाथ पाण्डेय के बड़े भाई का दो दिन पहले मृत्यु हो गयी थी वो कैसर से पीड़ित थे उन्होंने कहा की मेरे भाई को भी ब्लड की जरूरत पड़ती थी बहुत लोगों ने रक्तदान किया था तो हमारा भी फर्ज बनता है मैं जरूरत मंदो के लिये रक्तदान करूँ ।


रक्तदान शिविर में शक्ति शरण उपाध्याय, अवधेश चतुर्वेदी, पंकज पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय,साकेत त्रिपाठी,संदीप पाण्डेय, पवन गुप्ता, सुरेंद्र त्रिपाठी, त्रिवेणी पाण्डेय, दिनेश पाल, सलमान अहमद, उमानाथ पाण्डेय हरिकेश सिंह, आदि लोगों ने रक्तदान किया।  मौके पर ओम प्रकाश मिश्रा, सत्यम मिश्रा,विजय कुमार सिंह, विजय शुक्ला अवधेश चौधरी, संतोष शुक्ला बसंत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad