Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बीडी ग्लोबल एकेडमी में इंजी. श्यामलाल चौधरी ने किया ध्वजारोहण

बीडी ग्लोबल एकेडमी में इंजी. श्यामलाल चौधरी ने किया ध्वजारोहण Eng. at B.D. Global Academy. Shyamlal Chaudhary hoisted the flag





बस्ती, 15 अगस्त। कलवारी रोड पर बेइली में स्थित बी0डी0 ग्लोबल एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डायरेक्टर इंजी. श्यामलाल चौधरी ने ध्वजारोहण किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा किसी देश उस देश के सुयोग्य नागरिक ही तरक्की के रास्ते पर ले जा सकते हैं। छात्र छात्राओं को पढ़ लिखकर देश का अच्छा नागरिक बनना होगा। 



इस अवसर पर एकेडमी की ओर से गत सत्र में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के बीच कराई गई स्कालरशिप हंट प्रतियोगिता में 35 छात्र छात्राओं को कुल 62,500 रूपये स्कालरशिप दी गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकेडमी के छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, संगीत व एकांकी प्रस्तुत किया। प्रबंधन की ओर से सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। डॉ. अतुल त्रिपाठी (प्रिंसिपल), कुमारी अर्चना पांडे, श्रीमती रचना पांडे, श्रीमती शीला पांडे, श्रीमती शाइस्ता खातून, सचिन यादव, दिनेश देवेदी, कुमारी सविता अग्रहरि, अखिलानन्द यादव, शादाब अहमद, गौरव पांडे, राम सजीवन वर्मा, अनूप मिश्रा, जगराम यादव, जनार्दन उपाध्याय, शुधांशु यादव, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, अनिल कुमार, डी.पी. मिश्रा, कुमारी अंजू पांडे, मिस माधुरी चौधरी, जे.पी.चौहान, श्रीमती जानकी गौड़, श्रीमती निशा चौरसिया, अनुज कुमार आदि का योगदान रहा।




Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad