दिव्यागों को मिले उपकरण, सहज हुआ जीवन Disabled people get equipment, life becomes easier
उन्होने दिव्यांगों को अवगत कराया कि ऐसे जितने भी दिव्यांग है जिनके पास अपने नाम से जमीन नहीं है उन सभी दिव्यांगजनों अन्तोदय कार्ड कार्ड हेतु जल्द से जल्द आवेदन करें विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उनका अन्तोदय कार्ड निर्गत किया जायेगा। उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मण्डल बस्ती ने शिक्षित युवा सेवा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था दिव्यांगों के शिक्षा एवं पुनर्वास के लिए हमेशा सक्रिय भूमिका निभाती रही है,साथ ही सभी दिव्यांगजनों से कहा कि उनके विभाग से मिलने वाली हर सहायता उन तक जल्दी से जल्दी कैसे पहुंचे विभाग सक्रिय भूमिका का निर्वहन करता रहेगा।
वीओएसएपी के संस्थापक प्रणव देसाई जी ने अमेरिका से आनलाईन अपने सम्बोधन में कहा कि भविष्य में भी बस्ती जनपद के दिव्यांगजनों को उक्त उपकरणों को प्रदान करने में पूरा सहयोग करता रहूंगा। शिक्षित दिवस सेवा समिति के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि संस्था दिव्यांगों के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है उनका प्रयास होगा कि जनपद के दिव्यांगजनों को तकनीकी रूप से सक्षम करने के साथ साथ दिव्यांगजनों हेतु जितनी भी राष्ट्रीय योजनाएं हैं उसका लाभ उन तक पहुंच सके। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में जिन दिव्यांगजनों का को सामग्रियां वितरित की गई उनमें प्रमुख रूप से अमर सिंह, ज्योति, फरीदा खातून विवेक, सर्विका, अनुज, आराध्या, सलमान सहित 32 दिव्यांग जन शामिल रहे।












Post a Comment
0 Comments