Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दिव्यागों को मिले उपकरण, सहज हुआ जीवन

दिव्यागों को मिले उपकरण, सहज हुआ जीवन Disabled people get equipment, life becomes easier



बस्ती, 17 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वॉयस ऑफ एसएपी ‘वीओएसएपी’ के सौजन्य से 32 (विभिन्न दिव्यांगता से ग्रसित) दिव्यांगजनों को संस्था शिक्षित युवा सेवा समिति बस्ती के माध्यम से स्मार्टफोन, सिलाई मशीन, स्मार्ट वीजन ग्लास,ह्वील चेयर, हियरिंग एड वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नामित जिला पूर्ति अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगों को राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने के लिए इन्हें तकनीकी रूप से सक्षम करना होगा। 


उन्होने दिव्यांगों को अवगत कराया कि ऐसे जितने भी दिव्यांग है जिनके पास अपने नाम से जमीन नहीं है उन सभी दिव्यांगजनों अन्तोदय कार्ड कार्ड हेतु जल्द से जल्द आवेदन करें विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उनका अन्तोदय कार्ड निर्गत किया जायेगा। उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मण्डल बस्ती ने शिक्षित युवा सेवा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था दिव्यांगों के शिक्षा एवं पुनर्वास के लिए हमेशा सक्रिय भूमिका निभाती रही है,साथ ही सभी दिव्यांगजनों से कहा कि उनके विभाग से मिलने वाली हर सहायता उन तक  जल्दी से जल्दी कैसे पहुंचे विभाग सक्रिय भूमिका का निर्वहन करता रहेगा। 


वीओएसएपी के संस्थापक प्रणव देसाई जी ने अमेरिका से आनलाईन अपने सम्बोधन में कहा कि भविष्य में भी बस्ती जनपद के दिव्यांगजनों को उक्त उपकरणों को प्रदान करने में पूरा सहयोग करता रहूंगा। शिक्षित दिवस सेवा समिति के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि संस्था दिव्यांगों के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है उनका प्रयास होगा कि जनपद के दिव्यांगजनों को तकनीकी रूप से सक्षम करने के साथ साथ दिव्यांगजनों हेतु जितनी भी राष्ट्रीय योजनाएं हैं उसका लाभ उन तक पहुंच सके। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में जिन दिव्यांगजनों का को सामग्रियां वितरित की गई उनमें प्रमुख रूप से अमर सिंह, ज्योति, फरीदा खातून विवेक, सर्विका, अनुज, आराध्या, सलमान सहित 32 दिव्यांग जन शामिल रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad