Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जानलेवा हमले के मामले में कार्यवाही की मांग

जानलेवा हमले के मामले में कार्यवाही की मांग Demand for action in case of deadly attack



बस्ती, 17 अगस्त।
शनिवार को शिवसेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय, विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इसी क्रम में एसपी को भी ज्ञापन देकर मांग किया कि शिवसेना के जिला उप प्रमुख विकास चौधरी पर जान लेवा हमले के मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाया जाय।


ज्ञापन देने के बाद शिवसेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि गत 10 अगस्त को पुरानी रंजिश और लेन देने के मामले में शिवसेना के जिला उप प्रमुख विकास चौधरी पर जान लेवा हमले किया। शिव सेना पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को पत्र देकर मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और विकास चौधरी एवं उनके परिजनों के जान माल के रक्षा की मांग किया गया। इसके बावजूद अभी तक दोषियों के विरूद्ध न तो मुकदमा पंजीकृत किया गया न ही कोई कार्रवाई किया। 


कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में  कहा गया है कि शिवसेना के जिला उप प्रमुख विकास चौधरी वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के निवासी हैं, गांव के ही धर्मेन्द्र मौर्या पुत्र जयराम, लक्ष्मी देवी पत्नी धर्मेन्द्र आदि से पुरानी रंजिश चल रही है। इसे लेकर गत 10 अगस्त को कल्यानपुर प्राथमिक विद्यालय के पास पंकज चौधरी की कार पर धर्मेन्द्र मौर्या और उनके परिवार के लोगों ने लाठी डण्डों से हमला बोल दिया। कार को विकास चौधरी चला रहे थे। इस दौरान गाडी की डिक्की तोड़कर धर्मेन्द्र मौर्या आदि ने 25 हजार रूपया छीन लिया और विकास को मारा पीटा। 


विकास ने गाड़ी छोड़कर किसी तरह से अपनी जान बचाया। वाल्टरगंज पुलिस ने इस सम्बन्ध में धर्मेन्द्र मौर्या की तहरीर पर विकास चौधरी, विनोद चौधरी, सतीश चौधरी, कनिकराम गौतम के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 115 (2), 352, 351 (2) और 351 (3) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है किन्तु विकास चौधरी का मुकदमा अभी तक पंजीकृत नहीं किया गया है। ज्ञापन देने वालों में विनोद कुमार, बलराम प्रजापति, शिवसागर यादव, बब्लू गौतम, परमात्मा चौधरी, राजकपूर, जितेन्द्र कुमार, राजू, श्रीकान्त चौधरी, नागेन्द्र मिश्र, अजीत कुमार, हरिओम, दिनेश सिंह, शिवेश शुक्ल, अनिल कुमार, उर्मिला, मूर्ति, मालती देवी, फूलमती, चन्द्रावती गौतम, गीता देवी, प्रभावती, मंजू देवी, ऊषा किरन, मुराती देवी, केशरी देवी, केशमती, उर्मिला, आशा देवी, काजल के साथ ही शिवसेना और विश्व हिन्दू महासंघ के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad