Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डाक्टर व नर्स के रेप व मर्डर से जनाक्रोश, सड़क पर उतरे डाक्टर

डाक्टर व नर्स के रेप व मर्डर से जनाक्रोश, सड़क पर उतरे डाक्टर Public anger over rape and murder of doctor and nurse, doctors took to the streets



नेशनल डेस्कः
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के रेप व मर्डर तथा उत्तराखंड में नर्स के बलात्कार व मर्डर के विरोध में हल्द्वानी के बैनर तले डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दिवंगत डॉक्टर को न्याय दिलवाने के लिए डॉक्टरों ने सुशील तिवारी अस्पताल से लेकर शहीद पार्क हल्द्वानी तक पैदल मार्च किया और सरकार से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और सख्त क्लिनिकल एक्ट बनाने की मांग की है। 


डॉक्टरों ने कहा कि पूरे देश में डॉक्टर कहीं भी सुरक्षित नहीं है। डॉक्टर छोड़िए ’बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ के अभियान के बारे में सोचने और कुछ बोलने में भी शर्म महसूस हो रही है। डॉक्टरों ने एक स्वर में कहा कि यदि डॉक्टरों के लिहाज से सरकार ने कुछ भी नहीं सोचा तो डॉक्टर किसी भी हद तक जाने से गुरेज़ नहीं करेंगे। वहीं इस मामले में सभी महिला डॉक्टरों ने कहा कि जब तक आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी, तब तक हम चैन से बैठने वाले नहीं है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी कड़ी सजा का प्रावधान करें, जिससे दूसरा व्यक्ति ऐसा घिनौना काम करने से पहले 100 बार सोचे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad