डाक्टर व नर्स के रेप व मर्डर से जनाक्रोश, सड़क पर उतरे डाक्टर Public anger over rape and murder of doctor and nurse, doctors took to the streets
डॉक्टरों ने कहा कि पूरे देश में डॉक्टर कहीं भी सुरक्षित नहीं है। डॉक्टर छोड़िए ’बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ के अभियान के बारे में सोचने और कुछ बोलने में भी शर्म महसूस हो रही है। डॉक्टरों ने एक स्वर में कहा कि यदि डॉक्टरों के लिहाज से सरकार ने कुछ भी नहीं सोचा तो डॉक्टर किसी भी हद तक जाने से गुरेज़ नहीं करेंगे। वहीं इस मामले में सभी महिला डॉक्टरों ने कहा कि जब तक आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी, तब तक हम चैन से बैठने वाले नहीं है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी कड़ी सजा का प्रावधान करें, जिससे दूसरा व्यक्ति ऐसा घिनौना काम करने से पहले 100 बार सोचे।












Post a Comment
0 Comments