मोहित अपहरण कांड में प्रिस सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज-Pris Singh's anticipatory bail application rejected in Mohit kidnapping case
विवेचना के दौरान प्रिंस उर्फ अंभी प्रताप सिंह का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने अंभी को भी आरोपी बनाया है। मोहित का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है। आरोपी पर दिन दहाड़े अपहरण कर हत्या का आरोप है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि प्रिंस को राजनीतिक दुश्मनी के कारण फंसाया गया है। घटना में उसकी कहीं कोई संलिप्तता नहीं है। उसका नाम न तो एफआईआर में है और न ही उसके फरार होने का अंदेशा है। डीजीसी ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता की बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला, बहुचर्चित होने के कारण प्रिंस की अग्रिम जमानत से समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। न्यायाधीश ने आदेश में कहा कि आरोपी का नाम भले ही एफआईआर में नहीं है, लेकिन जांच के दौरान सह अभियुक्त ने पूछताछ में प्रिंस उर्फ अंभी का नाम बताया है। लिहाजा आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज की जाती है।












Post a Comment
0 Comments