रविवार को कठिनइया नदी में उतराता मिला एक दिन पहले डूबी लड़की का शव On Sunday, the body of a girl who had drowned a day earlier was found floating in the river Kardishaiya.
सूचना पर पहुंची मुंडेरवा थाने की खजौला चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिख भेज दिया है। गौरतलब है कि गांव की तीन बालिकाएं शनिवार को कठिनइया नदी में नहाने के लिए गई थीं। नहाते समय वह गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। इन्होंने जब मदद के लिए शोर मचाया तो वहां मौजूद गांव के दो युवकों ने दो अन्य बालिकाओं को तो बचा लिया लेकिन शमा परवीन को नहीं बचाया जा सका। वह नदी में लापता हो गई। सूचना पर नदी के पास काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, और उसे खोजने का काफी प्रयास किया गया। हादसे के दूसरे दिन उसका शव नदी में उतराता हुआ देखा गया।












Post a Comment
0 Comments