Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रविवार को कठिनइया नदी में उतराता मिला एक दिन पहले डूबी लड़की का शव

रविवार को कठिनइया नदी में उतराता मिला एक दिन पहले डूबी लड़की का शव On Sunday, the body of a girl who had drowned a day earlier was found floating in the river Kardishaiya.



बस्ती, 18 अगस्त।
मुंडेरवा थाना अंतर्गत पकरी नासिर, धौरहरा गांव की रहने वाली शमा परवीन (12) पुत्री रशीद अहमद का शव रविवार संत कबीरनगर जिले के बॉर्डर पर कठिनइया नदी में उतराता हुआ मिला। शनिवार दोपहर नदी में नहाते समय वह लापता हो गई थी। जहां उसका शव मिला है, वह स्नान करने वाले स्थान से लगभग एक किलोमीटर दूर है। 


सूचना पर पहुंची मुंडेरवा थाने की खजौला चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिख भेज दिया है। गौरतलब है कि गांव की तीन बालिकाएं शनिवार को कठिनइया नदी में नहाने के लिए गई थीं। नहाते समय वह गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। इन्होंने जब मदद के लिए शोर मचाया तो वहां मौजूद गांव के दो युवकों ने दो अन्य बालिकाओं को तो बचा लिया लेकिन शमा परवीन को नहीं बचाया जा सका। वह नदी में लापता हो गई। सूचना पर नदी के पास काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, और उसे खोजने का काफी प्रयास किया गया। हादसे के दूसरे दिन उसका शव नदी में उतराता हुआ देखा गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad