Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिविर में 100 से ज्यदा लोगों ने ली सपा की सदस्यता

शिविर में 100 से ज्यदा लोगों ने ली सपा की सदस्यता More than 100 people took membership of SP in the camp



बस्ती, 12 अगस्त।
प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सोमवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा जिलाध्यक्ष अजय यादव के संयोजन में गनेशपुर कस्बे के शंकरनगर चौराहे पर तीसरे दिन सदस्यता अभियान चलाया गया। बूंदा बांदी, बारिश के बावजूद 100 सेअधिक लोगों ने सदस्यता लिया। सदस्यता अभियान में लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष रहमान सिद्दीकी, मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के महासचिव मो. हारिश, युवजन सभा जिलाध्यक्ष विपिन त्रिपाठी आदि ने योगदान दिया। 


सपा के फ्रन्टल संगठनों का चरणबद्ध ढंग से कार्यक्रम 31 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जारी रहेगा। कार्यक्रम में सपा उपाध्यक्ष जावेद पिण्डारी, मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन गंगवार, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल सिंह, सचिव प्रेमचन्द सोनी, डीआर.यादव श्याममणि यादव, रामवृक्ष यादव, दाउद खान, रामभवन यादव, जहीर अंसारी, संदीप निषाद, राहुल निषाद आदि ने सदस्यता अभियान में सहयोग किया। कहा कि फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारी सपा के नीति और कार्यक्रमों से लोगांं को जोड़ रहे हैं। 


वक्ताओं ने कहा कि समाज में राजनीतिक, सामाजिक परिवर्तन का दायित्व युवाओं के कंधे पर है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा संगोष्ठी, पीडीए पौधरोपण के साथ ही जो कार्यक्रम दिये गये हैं उसे पूरी तन्मयता से पूरा किया जा रहा है। युवा छात्र संघ बहाली के लिये रचनात्मक आन्दोलन के साथ ही पेपर लीक, मंहगी होती शिक्षा आदि के सवालों को लेकर संघर्ष तेज करेंगे। सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से अजय पाल, आयुष पाण्डेय, अजय पाल, दिनेश कुमार, नईम अंसारी, अतुल पाण्डेय, संदीप यादव के साथ ही फ्रन्टल संगठनों के अनेक  पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad