अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपियों पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही
यूपी डेस्कः अयोध्या गैंगरेप के मामले में पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से मुलाकात कर अपना दर्द बयां किया। ऐसे में आरोपी और समाजवादी पार्टी के नेता मोइन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पीड़ित परिवार ने बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान के साथ मुख्यमंत्री आवास में उनसे मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही आरोपी।
आरोपी के अवैध निर्माण कब्जे पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। उन्होने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा की है। आप को बता दें कि अयोध्या पुलिस ने गुरुवार को गैंगरेप के आरोपी और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता समेत दो लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि अयोध्या पुलिस ने 12 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित के परिजनों को मामले की जानकारी तब हुई जब मासूम गर्भवती हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने बताया कि सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया और फिर इसका वीडियो बनाया। धमकी देकर आरोपी करीब ढाई महीने तक रेप करता रहा। बेकरी पर काम करने वाला मोइद खान भी इसमे शामिल रहा। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला थाना पूराकलंदर के भदरसा कस्बे का है। परिजनों के मुताबिक नाबालिग के पेट में दर्द होने पर वह डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जिसके बाद मासूम के गर्भवती होने की पुष्टि हुई।
Post a Comment
0 Comments