जलाभिषेक करने गया युवक लापता, डूबने की आशंका
कलवारी थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत गायघाट निवासी अच्छेलाल के 35 वर्षीयअवधेश कसौधन शुक्रवार की भोर करीब 4ः00 बजे अपने निजी बाइक द्वारा माझा खुर्द घाट पर स्नान करने और जलाभिषेक करने के लिए सरजू नदी से जल भरने आए थे। दोपहर 1ः00 बजे तक घर नहीं पहुंचने पर घर वालों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी। आपस मे बातचीत के बाद करीब 1ः30 बजे कलवारी टांडा पुल पहुंचे तो देखा कि सड़क के किनारे अवधेश की बाइक खड़ी है और पुल के नीचे नदी के किनारे उनका झोला और बाईक की चाबी रखी थी।
आसपास के तमाम लोगों से पूछने पर कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने डायल 112 को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रणजय सिंह ने बारीकी से निरीक्षण किया और स्थानीय गोताखोर चिंटू माझी और राजेंद्र को प्राइवेट मोटर बोर्ड के साथ खोजबीन के लिए लगा दिया। चौकी इंचार्ज रनजय सिंह ने बताया कि स्नानार्थियों के लिए बांस की बैरिकेटिंग और लाइट की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय दो गोताखोर की भी ड्यूटी लगाई गई थी। फोर्स के सभी लोगों की ड्यूटी कांवड़ यात्रा में भदेश्वरनाथ में लगाई गई थी। मौके पर दो पी आर डी जवान के साथ मैं मौजूद था। लोग स्नान करके आ जा रहे थे लेकिन किसी के डूबने की जानकारी नहीं हो सकी।
Post a Comment
0 Comments