Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डीएम की पहल पर समाजसेवी ने स्थगित किया बेमियादी धरना, कार्यवाही का आश्वासन

डीएम की पहल पर समाजसेवी ने स्थगित किया बेमियादी धरना, कार्यवाही का आश्वासन On DM's initiative, social worker postponed indefinite strike, assured action



बस्ती, 12 अगस्त।
समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने जनहित की विभिन्न मांगों पर दर्जनों ज्ञापन उपरान्त कार्यवाही न होने की दशा में सोमवार से बेमियादी धरने का ऐलान किया था। इस क्रम में सोमवार सुबह से ही वे सैकड़ों समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। 


‘खण्ड शिक्षा अधिकारी की क्या है दवाई जिले से बाहर करें विदाई,’ हम किसानों का करो उद्धार सर्किल रेट में करो सुधार,सड़क सुरक्षित कैसे होगा जब मोड़ पर हाइट बैरियर लगेगा’ के नारों से कलेक्ट्रेट गूंज उठा। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कोर्ट की कार्यवाही छोड़कर श्री पाण्डेय से विभिन्न मुद्दों पर घंटों वार्ता किया। हाइट बैरियर लगाने व सर्किल रेट में संशोधन पर कार्यवाही चल रही है एक सप्ताह के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी की गतिविधियों का भी जांच कराते हुए आपकी समस्त समस्याओं का निराकरण करा दिया जायेगा। 


श्री पाण्डेय ने डीएम को बताया कि बीते एक साल से हम लोगों के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही तो दूर उसके कृत कार्यवाही से भी अवगत नही कराया जाता। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे से कृत कार्यवाही की प्रतिलिपि से भी अवगत कराया जायेगा। डीएम ने कहा कि 5 विन्दुओं के समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराया जायेगा। धरना देने वालां में सुदामा  पाण्डेय के साथ क्षेत्र के विनोद कुमार पाठक, सन्त राम, उमेश भारती, ममता भारती, दिनेश गुप्ता, शिवकरन यादव, विनीत शुक्ल, बैजनाथ शुक्ल, दुखरन सिंह, पारसनाथ पाठक, हनुमंत प्रसाद पाठक, पवन कुमार दूबे, बजरंग प्रसाद पाठक, तुंगनाथ पाठक,नवीन तिवारी, विजय प्रताप नारायण तिवारी, गोविंद राव, रामसागर, शिवपूजन,झिनकान सहित सैकड़ों महिला पुरुष समर्थक मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad