बाबू सिंह कुशवाहा ईडी के निशाने पर, करोड़ो की सम्पत्ति जब्त
यूपी डेस्कः जौनपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी लखनऊ में कानपुर रोड पर स्थित करोड़ों रुपये की उनकी जीमन जब्त कर ली गयी है। समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की जमीन कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के सामने स्थित है।
ईडी की टीम अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बुलडोजर भी साथ ले गई है। बसपा सरकार में हुए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल तत्कालीन मंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की लखनऊ में स्थित बेशकीमती जमीन को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है। संबंधित भूमि पर बाबू सिंह द्वारा संचालित हिंदीअखबारकी प्रिंटिंग मशीन लगी है। साथ ही कृषि योग्य भूमि भी है. ईडी को बाबू सिंह कुशवाहा की संपत्तियों की जांच में इस जमीन की जानकारी मिली थी, जिसके बाद भ्रष्टाचार से अर्जित इस भूमि को जब्त किया गया है।
Post a Comment
0 Comments