Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर जातिगत जनगणना कराने, बुद्धिष्ट स्थलों के सुरक्षा की मांग

राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर जातिगत जनगणना कराने, बुद्धिष्ट स्थलों के सुरक्षा की मांग Send a memorandum to the President demanding caste census and protection of intellectual sites.




बस्ती 13 अगस्त। मंगलवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने जाति आधारित जनगणना कराये जाने सहित 9 मुद्दों और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमनन्दबंशी ने विश्वविद्यालय में मनुस्मृति पढाये जाने और भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा बुद्धिष्ट स्थलों को संरक्षित न किये जाने, नाजायज कब्जा हटवाये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। 


राष्ट्रपति को भेजे दो संयुक्त ज्ञापन में जाति आधारित जन गणना कराये जाने, ओबीसी को 52 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने, पर्याप्त बजट देने, रिजर्वेशन इम्पलीमेंटेशन एक्ट बनाने, निजी क्षेत्र में आरक्षण, एमएसपी गारण्टी लागू किये जाने और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा द्वारा भेजे ज्ञापन में पुरातत्व विभाग के पास कुशीनगर, श्रावस्ती, सारनाथ आदि स्थानों पर बुद्धिष्ट स्थलों से अवैध कब्जा हटवाकर उसकी सुरक्षा किये जाने आदि की मांग को शामिल है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भन्ते प्रज्ञानन्द, हृदय गौतम, बुद्धेश राना, सुग्रीव चौधरी, रामकेश, प्रहलाद गौतम, चन्द्रप्रकाश गौतम, कालमणि शर्मा, बाबा ठाकुर, पंचलाल आदि शामिल रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad