प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ साऊंघाट ब्लाक की बैठक, प्रदीप चौधरी बने ब्लाक अध्यक्ष
Meeting of Primary Education Mitra Association Songhat Block, Pradeep Chaudhary becomes Block Presidentबस्ती, 14 अगस्त। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ साऊंघाट ब्लाक की बैठक प्राथमिक विद्यालय अमौली के परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से प्रदीप चौधरी को साऊंघाट ब्लाक का अध्यक्ष चुना गया। उन्होने अपने ब्लाक कार्यकारिणी की घोषणा किया जिसमें राम सूरत चौधरी ब्लाक संरक्षक, जमीरूल्लाह अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश यादव महामंत्री, रमजान अली कोषाध्यक्ष, विजयभान चौधरी, मिश्रीलाल गुप्ता, श्रवण पाण्डेय, प्रेमचन्द चौधरी उपाध्यक्ष, विष्णुशरण तिवारी, अवधेश चौधरी, श्रीमती सुभावती चौरसिया संगठन मंत्री, बलिराम प्रवक्ता घोषित किये गये। इसके अतिरिक्त राम दयाल, विश्वमूर्ति पाण्डेय, अवधेश, चन्द्र प्रकाश चौधरी, कुमेल अहमद, आलोक, राम निहोर चौधरी, इन्द्रजीत, त्रियुगीनाथ, सुभाष, श्रवण पाण्डेय को न्याय पंचायत प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। साऊंघाट ब्लाक का अध्यक्ष चुने जाने पर प्रदीप चौधरी ने कहा कि शिक्षा मित्रों को उनका अधिकार दिलाने के लिये हर संभव संघर्ष तेज किया जायेगा।
Post a Comment
0 Comments