Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या गैगरेप मामले में डीएनए टेस्ट की तैयारी, आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस

अयोध्या गैगरेप मामले में डीएनए टेस्ट की तैयारी, आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस Preparation for DNA test in Ayodhya gangrape case, police will take the accused on remand.


अयोध्या, उ.प्र.।
अयोध्या गैंगरेप कांड के आरोपी सपा नेता मोईद खान का डीएनए टेस्ट होगा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पीड़िता और आरोपी दोनो के डीएनए टेस्ट की मांग की थी। अब डीएनए टेस्ट की तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी है। फैजाबाद जेल में बंद मोईद का सैंपल लिया जाएगा। इस केस में अभी तक मोईद खान का मोबाइल नहीं मिला है। 


पुलिस मोईद को रिमांड पर लेकर मोबाइल रिकवर कराने की तैयारी कर रही है। जांच अधिकारी बुधवार को लखनऊ केजीएमयू पहुंचे। उनके वापस अयोध्या आने के बाद पुलिस डीएनए टेस्ट के लिए अगले 2-3 दिन में कोर्ट में आवेदन करेगी। अयोध्या सीओ आशुतोष तिवारी के मुताबिक, सिर्फ मोईद खान ही नहीं, राजू का भी डीएनए टेस्ट कराने की कोर्ट से अनुमति मांगी जाएगी। आपको बता दें केजीएमयू में पीड़िता का ऑबोशन किया गया है। इस प्रक्रिया में भ्रूण का डीएनए सैंपल लिया जा चुका है। सपा के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने भी डीएनए टेस्ट की मांग की थी। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp