अयोध्या गैगरेप मामले में डीएनए टेस्ट की तैयारी, आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस Preparation for DNA test in Ayodhya gangrape case, police will take the accused on remand.
पुलिस मोईद को रिमांड पर लेकर मोबाइल रिकवर कराने की तैयारी कर रही है। जांच अधिकारी बुधवार को लखनऊ केजीएमयू पहुंचे। उनके वापस अयोध्या आने के बाद पुलिस डीएनए टेस्ट के लिए अगले 2-3 दिन में कोर्ट में आवेदन करेगी। अयोध्या सीओ आशुतोष तिवारी के मुताबिक, सिर्फ मोईद खान ही नहीं, राजू का भी डीएनए टेस्ट कराने की कोर्ट से अनुमति मांगी जाएगी। आपको बता दें केजीएमयू में पीड़िता का ऑबोशन किया गया है। इस प्रक्रिया में भ्रूण का डीएनए सैंपल लिया जा चुका है। सपा के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने भी डीएनए टेस्ट की मांग की थी।
Post a Comment
0 Comments