Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महिला डाक्टर के रेप, मर्डर से थम नही रहा जनाक्रोश, निकाला कैंडल मार्च

महिला डाक्टर के रेप, मर्डर से थम नही रहा जनाक्रोश, निकाला कैंडल मार्च Public anger is not stopping due to rape and murder of female doctor, took out candle march



बस्ती, 18 अगस्त।
रविवार को बी. आर. फाऊंडेशन के चेयरमैन के.पी. राठौर के नेतृत्व में कैन्डिल मार्च निकालकर पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला चिकित्सक से सामूहिक दुराचार और हत्या एवं बिहार राज्य के गया में नाबलिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का विरोध दर्ज कराया गया। कैन्डिल मार्च एपीएन पीजी कॉलेज से चलकर शास्त्री चौक स्थित तिरंगा चौराहे तक पहुंचा। 


यहां बी. आर. फाऊंडेशन के चेयरमैन के.पी. राठौर ने कहा कि देश में बहू बेटियों की अस्मत खतरे में हैं। जब ट्रेनी डाक्टर तक सुरक्षित नहीं हैं तो समझा जा सकता है कि स्थितियां कितनी बिकट है। जिशान फारूकी और रेनू बाला, सलमान शाह, राज यादव, विक्रम गौतम एडवोकेट ने केन्द्र और राज्य सरकारों से मांग किया कि दोषियों को कड़ी सजा देने के साथ ही बहू बेटियों की रक्षा के लिये प्रभावी कदम उठाने की मांग किया। कहा कि देश में दुष्कर्म और हत्या के साथ ही महिलाओं पर जुल्म और अत्याचार के मामले लगातार बढ रहे हैं जो चिन्ता का विषय है। कैन्डिल मार्च में मुख्य रूप से अनूप कुमार,, अशोक सम्राट, भूपेन्द्र कुमार, मूलचंद आजाद, संदीप गोयल, देवेन्द्र कुमार, सोनू कुमार, रिजवान, आकाश सम्राट, प्रशांत गौतम, भालचंद, राहुल कुमार, मोहम्मद कलाम, गोविंद प्रसाद, अभय, शोएब, अनूप, रवि, हिमांशु, संतोष भारती, अभिनव, दीपराज के साथ ही विभिन्न संगठनों के लोग शामिल रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad