Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चोरी की घटना का रूधौली पुलिस ने किया सफल अनावरण

चोरी की घटना का रूधौली पुलिस ने किया सफल अनावरण  Rudhauli police successfully exposed the theft incident




रूधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) नगर पंचायत रूधौली के बालेश्वरी नगर वार्ड में सुनील गुप्ता पुत्र स्व शिवशंकर गुप्ता के यहां देर रात्रि में चोरी हो गई। ससुराल गए सुनील व उनकी पत्नी बच्चे को जब सूचना मिली की घर का ताला तोड़कर घटना कों अंजाम दिया गया है तो आनन फानन वे घर पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि पूरे परिवार के साथ अपने ससुराल असनहरा बाज़ार गया हुआ था।


सुबह घर वापस आया तो पता चला कि मेरे घर में चोरी हो गई है। ताला टूट कर लटका हुआ था एवं घर के अंदर जाकर देखा तो आलमारी व बक्सा सब टूटा हुआ था जिसमें रखा सोने का हार, सोने की 2 अंगूठी, सोने का चेन, सोने का नाक नत्था, सोने का टीका, सोने के कान का झाला, गले की तितली सोने की, चांदी का पायल व पावाजेब, चांदी का करधन, चांदी का बिछुआ, नगद रुपये 7,000, करीब रुपये 1,200 के सिक्के से भरा हुआ मिटटी का गुल्लक चोरी हो गया है। सूचना रूधौली थाना पर दिया। तत्काल स्थानीय पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर सामान के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ करने पर उसने बताया कि सबरजीत ठाकुर पुत्र स्व शिव प्रसाद निवासी रामघाट टोला थाना अयोध्या जनपद अयोध्या का रहने वाला हूं। अक्सर लक्ष्मीकांत उर्फ गुड्डू बाबा पुत्र देवीधर निवासी ग्राम पचारी खुर्द थाना रुधौली जनपद बस्ती के साथ रामलीला में काल्पनिक पात्र का काम करता हूं जिनको लेकर रूधौली के तरफ अकसर गांव-गांव में घूमता रहता था कि शुक्रवार की रात जब मैं कस्बा रूधौली आया हुआ था जहां मेरी नजर रूधौली कस्बा स्थित महादेव सिंह रोड पर एक खाली मकान पर पड़ी जिसमें ताला लगा हुआ था। 


मैं मौके का लाभ उठाकर उस घर के ताला को तोड़कर नगद रुपया, सामान व जेवरात की चोरी कर लिया था जिसे छिपाने के उद्देश्य से हनुमानगंज मार्ग से जा रहा था कि रूधौली पुलिस वालों ने मुझे पकड़ लिया। प्रभारी क्षेत्राधिकारी रूधौली सतेंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तारी, बरामदगी पर धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं सहित वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय बस्ती को रवाना किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार, उपनिरीक्षक अजय भारती, हे.का दीनानाथ यादव, हे.का सुनील दत्त सरोज, हे.का वृषकेतु सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे। चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad