स्नान करते समय हैंडपंप में उतरा करंट, अधेड़ की मौत Middle aged man dies due to electric shock in hand pump while bathing
बस्ती, 29 अगस्त। हर्रैया थाना क्षेत्र के रजौली ओझा गांव में बुधवार की सुबह घर में स्नान करते समय करंट लगने से बभनान डिग्री कॉलेज के कर्लक शिवशंकर ओझा (52) पुत्र स्व. कृष्णमणि ओझा की मौत हो गई। अचानक हुए हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। ओझा आचार्य नरेन्द्र देव महाविद्यालय बभनान गोंडा में पुस्तकालय लिपिक के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि रोज की तरह वे बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर पर स्नान कर रहे थे तभी हैंडपंप में करंट उतर आया। इसकी चपेट में आने से उन्हें तेज झटका लगा और उनकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले गए, यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवशंकर दो भाइयों में छोटे थे। उनकी एक बेटी और एक बेटा है, दोनों पढ़ाई कर रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments