Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

6 कि. गांजे के साथ तस्कर को पुलिस ने दबोचा

6 कि. गांजे के साथ तस्कर को पुलिस ने दबोचा 

6 km. Police caught smuggler with ganja


बस्ती, 29 अगस्त। कोतवाली पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में करीब 06 किग्रा अवैध गांजे के साथ 01 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव का आशीष मणि उर्फ भुवनेश मणि पुत्र भागीरथी उम्र 26 वर्ष है। अभियुक्त को 28 अगस्त की रात 11.50 बजे मूड़घाट से दो मोबाइल, 01 स्कूटी व नगद रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। 


उसे एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया की वह कुछ माह पहले चोरी के एक मामले मे जेल गये गया था, जहां उसकी मुलकात एक गांजा तस्कर से हुई, जो अभी भी जेल में है। उसके साथ जेल में गलत संगत हो गयी, उसने उड़ीसा के एक जगह से गांजा लाकर दुगने दाम पर बस्ती एवं आस पास के जनपदों में बेचते है, खरीदार ने ही धोखा दे दिया और पकड़वा दिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे, प्रभारी स्वाट टीम बस्ती उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल एप निरीक्षक शशिकान्त आदि का योगदान रहा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad