Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सामुदायिक शौचालय में प्रधान के चहेते का ताला, शिकायत पर हरकत में आये बीडीओ

सामुदायिक शौचालय में प्रधान के चहेते का ताला, शिकायत पर हरकत में आये बीडीओ



बस्ती, 02 अगस्त।
बेहिल ग्राम पंचायत का प्रधान राधेश्याम मनमानी से बाज नही आ रहा है। नित नया भ्रष्टाचार अफसरों से उसकी मिलीभगत को उजागर करता है। ताजा जानकारी मिली है कि बाबा बेहिलनाथ शिव मंदिर परिसर में बने सामुदायिक शौचालय में पुरूष और महिला के लिये अलग अलग व्यवस्था है। लेकिन पुरूष वाले हिस्से में प्रधान का करीबी फूलचंद अकेले यूज करता है। 


शौचालय के बगल में उसकी आटा चक्की है। कोई दूसरा उसका यूज न कर सके इसलिये उसमे हमेशा ताला बंद किये रहता है। आधे हिस्से में यानी महिलाओ के हिस्से में पुरूष, महिला दोनो शौच करने जाते हैं। इस पूरे मामले का फोटो वीडियो बनाकर गांव के गंगाराम यादव ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। उसने सीडीओ को फोन पर मामले की जानकारी देने के लिये उन्हे फोन किया, लेकिन बात नही हुई। फिलहाल प्रकरण की जानकारी हो गई और सीडीओ आफिस से वापस बीडीओ को फोन किया गया। बीडीओ ने गंगाराम यादव को फोन किया और कहा तत्काल शौचालय का ताला खुलवा रहे हैं। एक घण्टे बाद शौचालय का ताला खुल गया। अब आप स्वयं अंदाजा लगाइये कि प्रत्येक मामले में अफसर ग्राम प्रधान को बचाने का प्रयास कर रहे हैं और भ्रष्टाचार पनपता जा रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad