सामूहिक बलात्कार मामले एफआईआर नही दर्ज कर रही लालगंज पुलिस
उसने मानवता दिखाते हुए 112 पर काल कर मामले की सूचना दिया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़िता को थाने पर ले गई और बाद में उसके परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता को किसी ने 28 जुलाई की शाम को धोखे से बुलाया और उसके साथ रातभर दरिन्दगी की। वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे दिन भोर में ग्राम ठकुरापार मोड़ पर छोड़ दिया। जहां से उसका घर पास के गांव में बताया जा रहा है।
सवाल उठता है कि पुलिस का कर्तव्य सिर्फ पीड़िता की बरामदगी कर परिजनों के हवाले करना है अथवा परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर गुनहगारों को जेल भेजना भी है। ऐसे ही मामलों के चलते स्थानीय पुलिस से जनता का विश्वास उठ रहा है और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। इस मामले में जब पुलिस का पक्ष जानने के लिए चौकी प्रभारी महादेवा अवनीश सिंह से सम्पर्क किया तो उन्होंने काल रिसीव तो नहीं किया लेकिन थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ ने मामले में कहा कि अभी तक प्रकरण में मुकदमा दर्ज नहीं है। जबकि सूत्रों से पता चला है कि पीड़िता के परिजनों ने तहरीर तो दिया है लेकिन पुलिस मुकदमा नही दर्ज कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
Post a Comment
0 Comments