निर्धारित दर से शराब की कीमत ज्यादा लेने का विरोध करने पर सेल्समैन ने पीटा
Salesman beaten for protesting against charging higher price of liquor than prescribed rate
पत्र में मुन्जेश शर्मा ने कहा है कि गत 26 अगस्त को वह सोनहा थाना क्षेत्र के छपियाखास स्थित अंग्रेजी शराब की दूकान पर शराब खरीदा तो निर्धारित दर से 10 रूपया ज्यादा मांगा जाने लगा। विरोध करने पर सेल्समैन किशोर जायसवाल और बजरंगी जायसवाल के पुत्र मनीष जायसवाल ने मुन्जेश शर्मा को बुरी तरह से मारा पीटा, उसके सिर पर प्राण घातक हमला किया गया। स्थानीय लोगों के आ जाने से किसी तरह से उसकी जान बची। मुन्जेश शर्मा सूचना देने सोनहा थाने पर पहुंचा तो उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई। सोनहा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी मुन्जेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक और उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि दोषी सेल्समैन किशोर जायसवाल और बजरंगी जायसवाल के पुत्र मनीष जायसवाल आदि पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उसके जान माल की रक्षा सुनिश्चित कराया जाय। उक्त लोग काफी दबंग है और किसी भी प्रकार की घटना को अन्जाम दे सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments