Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

5 सितम्बर से बेमियादी धरना देंगे शिक्षा मित्र

5 सितम्बर से बेमियादी धरना देंगे शिक्षा मित्र Shiksha Mitra will hold indefinite strike from 5th September



बस्ती, 28 अगस्त।
बुधवार को आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष राम पराग चौधरी की अध्यक्षता में बनकटी बी.आर.सी. केन्द्र पर सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षा मित्रों के समायोजन, तत्काल प्रभाव से मानदेय बढाये जाने आदि की विचार करने के साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 5 सितम्बर शिक्षक दिवस से राजधानी लखनऊ में आयोजित अनिश्चितकालीन धरने में बस्ती के शिक्षा मित्रों की निर्णायक भागीदारी होगी। शिक्षा मित्र अपने-अपने साधनों से लखनऊ पहुंचेंगे और तब तक डटे रहेंगे जब तक कि सरकार समुचित निर्णय नहीं ले लेती।


बैठक को सम्बोधित करते हुये एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राम पराग चौधरी ने कहा कि शिक्षा मित्रों के समक्ष करो या मरो की स्थिति है। अभी चूके तो जीवन बरबाद हो जायेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बनकटी ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि एक लाख अड़तालीस हजार शिक्षा मित्र 23 वर्षों से निरंतर निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे है। 25 जुलाई 2017 के सुप्रीम कोर्ट निर्णय के उपरान्त शिक्षा मित्रों के समक्ष उनकी परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। लगभग आठ हजार शिक्षा मित्रों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। 8 वर्षों से शिक्षा मित्र निरंतर मूल भूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संघर्ष कर रहे है। बैठक में मुख्य रूप से भोला प्रसाद शुक्ल, वीरेन्द्र कुमार शुक्ल, राकेश उपाध्याय, राज नारायण, पंचानन पाल, रामधनी चौधरी, चंद्र भान चौधरी के साथ ही अनेक शिक्षा मित्र एवं एसोसिएशन पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad