Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ट्रेनी डाक्टर का रेप, हत्या से आक्रोश, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

ट्रेनी डाक्टर का रेप, हत्या से आक्रोश, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध Outraged by rape and murder of trainee doctor, expressed protest by tying a black band


बस्ती, 17 अगस्त।
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में पूरे देश के चिकित्सकों में गुस्सा है। शनिवार को जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर मार्च निकाला और सेवाओं को जारी रखा। मांग किया कि ट्रेनी डॉक्टर के दोषियों को कड़ा दण्ड देने के साथ ही प्रशिक्षु चिकित्सकों को समुचित सुरक्षा प्रदान किया जाय जिससे भविष्य में इस प्रकार की अनहोनी न होने पाये।


जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. वी.के. सोनकर, डा. वी.के. वर्मा, डा. महेश प्रसाद, डा. नरेश अग्रवाल, डा. ए.एन. त्रिगुण, डा. अनिल कुमार, डा. ए.के. मल्ल, डा. सारिब सुहेल, डा. सरफराज खान, डा. उबैदुल्ला खान, डा. रामजी सोनी, डा. जुनेद अहमद, डा. सतीश चन्द्र, डा. विजय तिवारी, डा. अमिता गुप्ता, डा. उपासना, स्वास्थ्यकर्मी  विजय लक्ष्मी, सुनीता, पुष्पा गौतम, धनंजय के साथ ही अनेक चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे।  

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad