बस्ती में एण्टी करप्शन टीम ने चकबन्दी कानूनगों को रिश्वत लेते दबोचा
बस्ती, 06 अगस्त। एंटी करप्शन टीम की बस्ती इकाई ने चकबंदी विभाग के बगल स्थित चाय की दुकान से कानूनगो राकेश कुमार सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कानूनगो को गिरफ्तार पर एंटी करप्शन की टीम बस्ती कोतवाली ले गई है। मौके पर एंटी करप्शन टीम ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। कहा आगे की कार्रवाई की जा रही है जल्द ही पूरी जानकारी साझा की जाएगी। पता चला है पैमाइश के नाम पर पीड़ित से रिश्वत मांगी गई थी। एण्टी करप्शन टीम की इस कार्यवाही से सरकारी महकमों में हड़कम्प मचा है। आपको बता दें मुख्यमंत्री की तमाम सख्ती के बावजूद प्रदेश में रिश्वतखोरी रूकने का नाम नही ले रही है। शायद ही कोई सरकारी महकमा हो जहां बगैर रिश्वत लोगों का काम होता हो।
Post a Comment
0 Comments