Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डूब कर व सर्पदंश से मरने वाले सात मृतकों के परिजनों को दी आर्थिक मदद

डूब कर व सर्पदंश से मरने वाले सात मृतकों के परिजनों को दी आर्थिक मदद


बस्ती, 06 अगस्त।
हरैया विधायक अजय सिंह और एसडीएम हरैया विनोद कुमार पाण्डेय ने नदी में डूब कर मरने वाले सात मृतकों के परिजनों और सर्पदंश से मृतक के परिजन को को चार-चार लाख, तथा किसानों सहित कुल 155 लोगों को कृषि निवेश मुआवजा प्रमाण पत्र हरैया तहसील सभागार में मंगलवार को वितरित किया। विधायक अजय सिंह ने कहा कि कैसी भी आपदा हो भाजपा सरकार आपदा प्रभावितों के साथ हमेशा खड़ी है और मानवीय दृष्टिकोण के साथ राहत उपलब्ध करवाने का काम कर रही है। 


दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि किसी के जान की भरपाई कदापि नहीं की जा सकती है। विधायक ने मृतकों के परिजनों से बातचीत करके उनका हाल चाल भी लिया। एसडीएम हरैया विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा की बाढ़ के दौरान हम लोगों ने पूरी टीम के साथ मुस्तैदी से कार्य किया और लोगों का हर संभव मदद करने का प्रयास किया। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, राम ललित पाण्डेय, प्रवीण कुमार, उमेश सिंह, अमन पाण्डेय, सुनील त्रिपाठी, दीप्तधर दूबे, भरत सिंह, लवकुश वर्मा, शिवम पाण्डेय, निर्मल सिंह सहित बड़ी संख्या में लेखपाल, तहसील के कर्मचारी और कृषक बन्धु उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp