Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती में सीएमओ ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

बस्ती में सीएमओ ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन



बस्ती, 06 अगस्त।
मंगलवार को अखिल भारतीय मारवाडी महिला मंच और रेड क्रास सोसायटी के संयुक्त पहल पर रेलवे स्टेशन रोड स्थित पतंजलि मेगा स्टोर परिसर में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रमाशंकर दूबे ने शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि रक्तदान को महादान इसलिये कहा गया है क्योंकि इसके द्वारा हम दूसरों की जान बचा सकते हैं और रक्त देने वालों को कोई दिक्कत नहीं होती। बल्कि समय समय पर रक्तदान करने वाले लोग स्वस्थ रहते हैं।


अखिल भारतीय मारवाडी महिला मंच की अध्यक्ष नीतू गाडिया और रेड क्रास सोसायटी के सचिव कुलवेन्द्र सिंह ने बताया कि शिविर में 11 लोगों अखिलेश यादव, मयंक गाडिया, सचिन चौरसिया, सिमरन मान सिंह, संजीव अग्रवाल, सिद्धान्त मिश्र, संजय गाडिया, अरविन्द कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार, सौम्य डिडवानिया और धर्मपाल जायसवाल ने रक्तदान किया। मारवाडी महिला मंच की राष्ट्रीय अंगदान, नेत्रदान प्रमुख पूनम गाडिया ने बताया कि  मंच द्वारा व्यापक जनहित में ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम किये जाते हैं। 


वरिष्ठ चिकित्सक और रेड क्रास सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य डा. वी.के. वर्मा ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण-पत्र देने के साथ ही रक्तदान के महत्व पर जानकारी दी। रक्तदान शिविर को सम्पन्न कराने में नेहा गाडिया, ममता  डिडवानिया, राधा अग्रवाल, पिंकी गाडिया, रश्मि अग्रवाल, भरत डिडवानिया, एल.के. पाण्डेय, देव फाउन्डेशन के राम जी पाण्डेय, काजी फरजान, नरेश सडाना, जगदीश शुक्ला, लाडले हैदर रिजवी, डा. श्याम नरायन चौधरी, मेंहदी हसन राजू, हर्रैया गुप्ता आदि ने योगदान दिया। ओपेक चिकित्सालय कैली के डा. सिद्धार्थ शंकर सिन्हा, डा. अखिलेश मद्धेशिया, गोविन्द शुक्ला, राजेश बरनवाल, शिवसरन मिश्र, कमलेश, चन्दन, अभिषेक सिंह, भानु यादव आदि ने योगदान दिया।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad