सफाईकर्मियों ने डीपीआरओ को दिया ज्ञापन, समस्याओं के निस्तारण की मांग Cleaning workers gave memorandum to DPRO, demanding solution to the problems
डी.पी.आर.ओ. ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि चरणबद्ध ढंग से समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराया जायेगा। इसके बाद धरने को स्थगित कर दिया गया। डी.पी.आर.ओ. को सौंपे ज्ञापन सफाई कर्मियों की ऑन लाइन उपस्थिति न कराये जाने, वर्षो से जिला मुख्यालय और ब्लाक मुख्यालयां पर तैनात सफाई कर्मियों को उनके मूल तैनाती स्थल पर भेजे जाने, सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण किट दिये जाने, महिला सफाई कर्मियों की नियुक्ति तैनाती स्थल से 5 किलोमीटर के दायरे में किये जाने, सामूहिक टीम में डियूटी से मुक्त किये जाने, वंचित सफाई कर्मियों की एसीपी लगाये जाने, दिव्यांग कर्मचारियों को दिव्यांग भत्ता दिये जाने आदि की मांगे शामिल है।
Post a Comment
0 Comments