भाजपा ने विकास के रास्ते बंद कर दियेः सिद्धार्थ सिंह
BJP has closed the paths of development: Siddharth Singhबस्ती, 29 अगस्त। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने बुधवार को हर्रैया और चिलमा बाजार में आयोजित कार्यक्रमों में 387 से अधिक लोगों को सपा की प्राथमिक सदस्यता दिलायी। इस दौरान उन्होंने सपा नेताओं, युवा संगठनों के पदाधिकारियों और उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि संविधान और आरक्षण बचाने के संघर्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर परिवर्तन के साथ चले।
पूर्व मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बढ़ता भ्रष्टाचार और अपराध चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हत्याएं, लूट, डकैती, और महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, और सरकार इन समस्याओं को हल करने में विफल रही है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि प्रदेश में विकास के सारे रास्ते बंद कर दिए गये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बुलडोजर का उपयोग कर गरीबों के आशियाने उजाड़ रही है और उन्हें बेघर कर रही है। कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों को रोजगार के नाम पर धोखा दिया है। भाजपा सरकार संविधान और आरक्षण पर हमला कर रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हमेशा आगे रहे हैं।
हर्रैया में विधानसभाध्यक्ष अरविन्द यादव, चिलमा में विधानसभाध्यक्ष कप्तानगंज रन बहादुर यादव के संयोजन में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। ब्लॉक अध्यक्ष रोहिताश सिंह नीलू, राष्ट्रीय सचिव प्रेमचंद सोनी ,विजय बहादुर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ‘राजू दिलीप पाण्डेय, मोहम्मद स्वाले, गुलाम गौस, प्रकाश गुप्ता, अभिषेक सिंह, सगल चौहान, अनुराग , दानिश सिद्दीकी, सत्य प्रकाश गौतम, जीतू कन्नौजिया, अली हुसैन, ब्रह्मानंद, विनीत पांडे, राकेश सिंह,सत्येंद्र तिवारी, अतुल तिवारी,रामू यादव,उदय प्रताप ,अंकित सिंह,राज किशोर सिंह, सुनील सिंह, राजेंद्र यादव, अमन सिंह,दीपांकर सिंह, सूरज कुमार, बलजीत यादव, प्रिंस यादव,बिजली बाबा, आकाश ,बृजेश प्रेमी, करन सिंह, आदित्य सिंह, अतुल ,शिखर सिंह ,रोहित सिंह ,नीरज कुमार, बलवीर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments