शिवसेना के जिला उप प्रमुख विकास चौधरी पर जान लेवा हमला
Deadly attack on Shiv Sena's district deputy chief Vikas Chaudharyबस्ती, 14 अगस्त। पुरानी रंजिश और लेन देने के मामले में शिवसेना के जिला उप प्रमुख विकास चौधरी पर जान लेवा हमले का मामला सामने आया है। मंगलवार को शिवसेना प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में शिव सेना पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को पत्र देकर मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और विकास चौधरी एवं उनके परिजनों के जान माल के रक्षा की मांग किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को दिये पत्र में विकास चौधरी ने कहा है कि वे वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के निवासी हैं, गांव के ही धर्मेन्द्र मौर्या पुत्र जयराम, लक्ष्मी देवी पत्नी धर्मेन्द्र आदि से पुरानी रंजिश चल रही है। इसे लेकर गत 10 अगस्त को कल्यानपुर प्राथमिक विद्यालय के पास पंकज चौधरी की कार पर धर्मेन्द्र मौर्या और उनके परिवार के लोगों ने लाठी डण्डों से हमला बोल दिया। कार को विकास चौधरी चला रहे थे।
इस दौरान गाडी की डिक्की तोड़कर धर्मेन्द्र मौर्या आदि ने 25 हजार रूपया छीन लिया और विकास को मारा पीटा। विकास ने गाड़ी छोड़कर किसी तरह से अपनी जान बचाया। वाल्टरगंज पुलिस ने इस सम्बन्ध में धर्मेन्द्र मौर्या की तहरीर पर विकास चौधरी, विनोद चौधरी, सतीश चौधरी, कनिकराम गौतम के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 115 (2), 352, 351 (2) और 351 (3) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है किन्तु विकास चौधरी का मुकदमा अभी तक पंजीकृत नहीं किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Post a Comment
0 Comments