Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रधान को वोट न देने की सजा भोग रहे ग्रामीण

प्रधान को वोट न देने की सजा भोग रहे ग्रामीण Villagers are facing punishment for not voting for Pradhan




लालगंज, बस्ती (संजय कुमार यादव) जिले के विकास खण्ड-कुदरहा के ग्राम पंचायत ठोकवा के बन्नी पुरवा में गांव में आने जाने का रास्ता बदहाल है। हल्की सी बारिश हो जाती है तो घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। बन्नी गांव के रामचन्दर के घर से कुआनों नदी होतें हुये सेल्हरा घाट पुल तक रास्ता पूरी तरह से बदहाल है। ग्रामीण नारकीय जीवन-जीने को मजबूर है। गांव की कुल आबादी लगभग एक हजार है, आये दिन गांव के बुढे़-बुजुर्ग, महिलायें व बच्चें सड़क में भरे कीचड़ युक्त पानी में गिरकर चोटहिल हो रहें हैं।


बन्नी गांव निवासी रजनीश यादव, संजीत यादव, विजय यादव, रणविजय यादव, सोनू यादव, रामचन्दर यादव, अजय यादव, मनोज यादव, एवं अंगद यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि देश को आजाद हुये लगभग 78 वर्ष होने वाले है। लेकिन आज भी ग्रामीणों को घुटने भर कीचड़ व गंदे पानी में घुसकर जाना पड़ रहा है। गांव की हालत यह कि अगर किसी की तबियत खराब हो जाय तो रास्ते की बदहाली के चलते गांव में एम्बुलेंस जाने की सुविधा तक नही है। 


समस्या को लेकर चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। बताया जा रहा है प्रधान को इस गांव से मनमाफिक वोट न मिलने की वजह से प्रधान प्रतिनिधि नाराज है, जिसके चलते बन्नी पुरवे को देखना तक पसंद नही करतें, इस सम्बन्ध में जब प्रधान प्रतिनिधि राजेश निषाद से सम्पर्क किया तो उन्होने मोबाईल अपने साथी को दे दिया, प्रधान प्रतिनिधि के दोस्त ने मजाकियां अन्दाज में कहा कि प्रधान जी का अभी तबियत खराब है, हम लोग बृदावन आये हुये है, कल घर लौटेगें। कोई स्पष्ट जवाब न मिलने पर खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा से पूछा गया, तो उन्होने कहा कि बरसात में काम करवाना संभव नही है। मौसम सही हो जाय उसके बाद देख कर सही करवा दिया जायेगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad