खाकी वाले गुरूजी ने बरगद का पौधा लगाकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश Khaki clad Guruji gave the message of environmental protection by planting a banyan tree.
अयोध्या, उ.प्र.। जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने साई दाता की कुटिया जनौरा अयोध्या परिसर में अपने सामाजिक कार्यों के साथी ऋषभ शर्मा के साथ पहुंचकर एक बरगद का पौधा लगाया। उन्होने आम जनमानस को पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया और कहा सभी को पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों को समझना चाहिये। पेड़ पौधे जितनी ज्यादा संख्या में होंगे उतना ही शुद्ध और प्रचुर मात्रा में हमे आक्सीजन मिलेगी। खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध दारोगा रणजीत यादव ने लोगों से अपील किया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें। इंस्पेक्टर रणजीत यादव बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने तथा अन्य सामाजिक कार्यों के लिये पुलिस महकमे के अलावा आम जनमानस में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं।
Post a Comment
0 Comments