Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण में बताया बच्चों में अपेक्षित योग्यता का तरीका

निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण में बताया बच्चों में अपेक्षित योग्यता का तरीका 

In Nipun Bharat Mission training, the method of expected qualification in children was explained.


बस्ती, 14 अगस्त। हरैया बीआरसी सभागार में चल रहे प्राथमिक शिक्षकों के चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को बच्चों में पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान में अपेक्षित योग्यता हासिल करने के तरीके बताए गए। एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उमेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, संदीप सिंह और सुनील बौद्ध द्वारा आकलन और रीमिडियल कार्य को समझना, कक्षा कक्षीय प्रक्रियाओं में आने वाली चुनौतियां और ध्यान देने योग्य बातें, भाषा का समेकन, गणित के प्रशिक्षण का उद्देश्य, निपुण उद्देश्य और सीखने के प्रतिफल, गणित की नवीन पुस्तकों की समग्र समझ, एनसीईआरटी आधारित पाठ्यपुस्तकों के पाठों को समझना आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। 


खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा ने बताया कि यह चार दिवसीय प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों और शिक्षामित्रों को 50-50 के बैच में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में विवेक कान्त पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, वैभव मिश्र, प्रवीण सिंह, आशीष सिंह, मनोज कुमार मिश्र, प्रमोद ओझा, अजीत वर्मा, अमित मिश्र, लाल महेश मौर्य, अवनीश ओझा, राजन सिंह, आदित्य सिंह, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र मिश्र, विजय चौधरी, महेश चौधरी, आदर्श श्रीवास्तव, राम भवन, आकांक्षा सिंह, पूर्णिमा पाण्डेय, ज्योति सिंह, तान्या सिंह, वन्दना वर्मा, कविता गुप्ता, पूजा पाठक, शिल्पी गुप्ता, स्नेहलता सिंह, उमा पाण्डेय, वीना कुमारी, शाहिदा खातून आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad


 

2


 


 


 


 


 

Bottom Ad