Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कानपुर विकास प्राधिकरण का बाबू नीरज मलहोत्रा 10 हजार रू. रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार

कानपुर विकास प्राधिकरण का बाबू नीरज मलहोत्रा 10 हजार रू. रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार Babu Neeraj Malhotra of Kanpur Development Authority Rs. 10 thousand. arrested while taking bribe



यूपी डेस्कः
केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) सभी जानते हैं यूपी के सरकारी दफ्तरों में बगैर रिश्वत कोई काम नही होता। ताजा मामला केडीए का है जहां एण्टी करप्शन टीम ने केडीए के बाबू नीरज मल्होत्रा को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 37,140 रूपये बरामद हुये हैं। आपको बता दें नीरज ने बर्रा में तात्याटोपे नगर में करोड़ों की लागत से दो बड़ा मकान खरीदा है और वहीं रहता है। इस मकान की कीमत ही करीब 2 करोड़ रुपए है। 


सूत्रों के मुताबिक बेलदार की सैलरी करीब 40 से 50 हजार ही मिलती है। बावजूद इसके घर, गाड़ी से लेकर अच्छी और महंगी लाइफ स्टाइल जीता है। जबकि यह केडीए में फोर्थ क्लास कर्मचारी है। बसंत विहार निवासी अधिवक्ता दीपेंद्र कुमार ने बताया कि मां कुसुम देवी शुक्ला के नाम पर कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) से ईडब्लूएस-4 जोन 402 गुजैनी में आठ मार्च 1984 को मकान आवंटित हुआ था। मकान का पूरा भुगतान किया जा चुका है, लेकिन किसी कारण रजिस्ट्री नहीं करा पाए थे। 2013 से वे रजिस्ट्री कराने के लिए केडीए के चक्कर लगा रहे थे। दीपेंद्र का कहना है कि उन्होंने कई बार बाबू और अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। इसी बीच उनकी मुलाकात बेलदार नीरज से हुई।


नीरज ने 10 हजार रुपये में रजिस्ट्री कराने की बात कही। सौदा तय होने के बाद उन्होंने विजिलेंस को सूचना दे दी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया। मंगलवार को इंस्पेक्टर प्रदीप यादव के नेतृत्व में इंदू यादव, राजन रावत, जय श्याम शुक्ल सहित 12 लोगों की टीम दीपेंद्र के साथ केडीए पहुंची। दीपेंद्र तीसरे खंड पर स्थित विश्वबैंक योजना के सेल विभाग में कार्यरत बेलदार नीरज मल्होत्रा के पास पहुंचे। उनके साथ एक व्यक्ति को देखकर नीरज ने उसके बारे में पूछा तो उसने अपना परिचय रेलवे कर्मचारी के रूप में दिया। इसके बाद जैसे ही दीपेंद्र ने नीरज को 10 हजार रुपये दिए, विजिलेंस टीम ने धर दबोचा। टीम बेलदार नीरज को घसीटते हुए पोर्टिको में लेकर आई और कार में बैठाकर ग्वालटोली स्थित थाने ले गई। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad